बिना पंजीकरण चारधाम यात्रा पर नो एंट्री- वापस किए जाएंगे तीर्थयात्री
देहरादून। बगैर पंजीकरण कराये चार धाम की यात्रा पर पहुंचने वाले यात्रियों को एंट्री नहीं दी जाएगी। बिना रजिस्ट्रेशन चार धाम की यात्रा पर पहुंचे तीर्थ यात्रियों को वापस लौटाया जाएगा। क्योंकि चार धाम यात्रा के लिए लगातार उमड़ रही भारी भीड़ की वजह से सरकार को व्यवस्थाएं बनाने में मुश्किलें हो रही है।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड सरकार की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के लिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि बिना पंजीकरण कराये राज्य में चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को एंट्री नहीं देते हुए बॉर्डर से उन्हें वापस कर दिया जाएगा।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कहना है कि चार धाम यात्रा के लिए लगातार उमड़ रही भारी भीड़ की वजह से सरकार को व्यवस्थाएं बनाने में बड़ी मुश्किलें हो रही है। अभी तक चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों का आंकड़ा 31 लाख के पार हो चुका है। चारों धाम में उमड रही भारी भीड़ को देखते हुए अब उत्तराखंड सरकार ने पंजीकरण नियम का सख्ती से अनुपालन शुरू कर दिया है।
मुख्य सचिव की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी भी राज्य के तीर्थ यात्री बिना पंजीकरण कराये राज्य की चार धाम यात्रा पर आते हैं तो उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी और उन्हें चेकिंग के बाद रोक दिया जाएगा। बिना पंजीकरण चार धाम यात्रा पर पहुंचे यात्री वापस किए जाएंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पंजीकरण कराने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि जो भी तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा पर आना चाहते हैं, वह पंजीकरण में जो तारीख मिली है, उसी पर चार धाम की यात्रा पर आए। इससे चार धाम यात्रा प्रबंधन में राज्य सरकार को आसानी रहेगी।