नीतीश को बनाया जाए इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार- नीतू सिंह
पटना। कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने पार्टी नेतृत्व को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन इंडिया का प्रधानमंत्री (पीएम) पद का उम्मीदवार बनाने का आज सुझाव दिया।
श्रीमती सिंह ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस के शीर्ष नेता और विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य वरिष्ठ नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पीएम उम्मीदवार बनाने का फैसला करें। उन्होंने कहा कि अतीत में कांग्रेस ने गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाले गैर कांग्रेसी नेता को प्रधानमंत्री बनाया था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह इन तीन राज्य के नेताओं की गलती थी जो अपने-अपने राज्यों में कांग्रेस के लिए वांछित परिणाम नहीं ला सके।
वहीं, श्रीमती सिंह ने यह मानने से इनकार कर दिया कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी का करिश्मा खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में श्री गांधी ने कड़ी मेहनत की, जिससे पार्टी को खुशी मिली। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए भारत को बिहार का मॉडल अपनाना चाहिए।