नीतीश अपराधियों के संरक्षक : तेजस्वी

नीतीश अपराधियों के संरक्षक : तेजस्वी

पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भागलपुर से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद के घर के दरवाजे से कुख्यात कांट्रैक्ट किलर की हुई गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपराधियों का संरक्षक करार दिया है।

नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, "नीतीश कुमार के सांसद कांट्रैक्ट किलर और दुर्दांत हत्यारों को अपने आवास में छुपा कर रखते हैं। पकड़े जाने पर कहते हैं यह अपराधी ही मेरे भगवान हैं। बिहार में अपराधियों के सबसे बड़े संरक्षक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। मजाल है कोई उनसे इस पर सवाल करें।"

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भागलपुर से जदयू के सांसद अजय मंडल के घोघा स्थित आवास के बाहर से पुलिस ने कुख्यात अपराधी कपिल यादव को गिरफ्तार किया था। सांसद ने इस मामले में स्वयं को निर्दोष बताते हुए कहा था कि वह नहीं जानते थे कि वह (कपिल) अपराधी है, मेरे लिए घर आया हर व्यक्ति भगवान की तरह है। सांसद के इसी बयान को लेकर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष को मुद्दा मिल गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top