नीतीश ने बिहार को बना दिया सर्कस : लालू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) थाना अध्यक्ष के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि उन्होंने राज्य को सर्कस बनाकर रख दिया है।
लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को ट्विटर पर सुधीर कुमार के थाना में इंतज़ार करते हुए तस्वीर और खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, "नीतीश कुमार ने बिहार को सर्कस बना दिया है। खबर पढ़, माथा पकड़िए। नीतीश कुमार द्वारा कुचक्र रच अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मठ अपर मुख्य सचिव के साथ ऐसा सलूक करना और स्वयं सहित भ्रष्ट अधिकारियों को बचाना नीतीश कुमार के असल चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करता है।"
गौरतलब है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त सुधीर कुमार शनिवार को कई अधिकारियों के खिलाफ शिकायत लेकर एससी-एसटी थाने पहुंचे लेकिन थानाध्यक्ष ने उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की और उठकर बाहर चले गए। कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष कहां गए उन्हें नहीं पता लेकिन वह जबतक नहीं आ जाते वह प्रतीक्षा करेंगे।
राजद अध्यक्ष ने इससे पूर्व एक अन्य ट्वीट में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र एवं बिहार सरकार पर हमला बोला और कहा, "महंगाई के ख़िलाफ 18-19 जुलाई को राजद का विरोध प्रदर्शन होगा। भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी ग़रीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है। इस ज़ालिम सरकार का मुखरता से विरोध करो।"
वार्ता