बाढ़ पीड़ितों को केवल छह हजार देकर अपनी पीठ थपथपा रही नीतीश सरकार:तेजस्वी

बाढ़ पीड़ितों को केवल छह हजार देकर अपनी पीठ थपथपा रही नीतीश सरकार:तेजस्वी

पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत के नाम पर सरकार मात्र छह हजार रुपए देकर सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने में लगी है।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को पटना से लगे अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दियारा वाले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं के साथ दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को खाने-पीने की परेशानी न हो इसके लिए सामुदायिक रसोई की शुरुआत की गई है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन के लिए नौका की भी व्यवस्था की गई है।

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राहत के लिए मात्र छह हजार रुपए दिए जा रहे हैं, जो काफी नहीं है। इससे काम नहीं चलने वाला। उन्होंने सरकार से मांग की कि राहत के रूप में और अधिक राशि पीड़ितों को दी जाए।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top