बोले नितिन गडकरी- सड़क पर पान मसाला खाकर थूकने वालों के साथ ऐसा हो सलूक

बोले नितिन गडकरी- सड़क पर पान मसाला खाकर थूकने वालों के साथ ऐसा हो सलूक

नागपुर। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पान मसाला खाकर सड़क पर थूकने के मामले को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि सड़क पर थूकने वाले लोगों की तस्वीर खींचकर उन्हें अखबारों में प्रकाशित किया जाना चाहिए, ताकि लोग उन्हें देख सके।

दरअसल नागपुर नगर निकाय द्वारा आयोजित किए गए स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि लोग जब दूसरे देशों में जाते हैं तो वहां पर खुद के सभ्य होने का दिखावा करते हुए साफ सफाई के मामले को लेकर अच्छा व्यवहार करते हैं।

लेकिन अपने देश में वापस लौटते ही वह साफ सफाई के महत्व को नजरंदाज करते हुए आसानी के साथ सड़क पर कचरे को फेंक देते हैं।

इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया और सिंगल प्लास्टिक यूज से दूरी बनाकर रखने की लोगों से अपील की।

Next Story
epmty
epmty
Top