निठारी कांड का आरोपी 17 साल बाद जेल से हुआ रिहा

निठारी कांड का आरोपी 17 साल बाद जेल से हुआ रिहा

गौतमबुद्ध नगर। 2006 में हुए निठारी कांड में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद मोनिंदर सिंह पंढेर को आज जेल से रिहा कर दिया गया है।

गौरतलब है कि साल 2006 में नोएडा में निठारी कांड हुआ था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर करके रख दिया था तब पुलिस ने गिरफ्तार किए गए मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को लड़कियों के साथ बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए इस मामले की जांच यूपी पुलिस से हटाकर सीबीआई को दी गई थी।

सीबीआई ने इन दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। सीबीआई कोर्ट ने मोनिंदर और कोली को फांसी की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ मोनिंदर सिंह पंढेर ने सुप्रीम कोर्ट में में अपील दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट को रेफर कर दिया था। जिस पर 16 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एसएचए रिजवी की खंडपीठ ने मोनिंदर सिंह पंढेर को बरी करने का आदेश दे दिया था।

इसके बाद नोएडा की जेल में मोनिंदर सिंह पंढेर को जेल से रिहा करने का परवाना दाखिल हुआ और आज मोनिंदर सिंह पढ़ेर को जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के बाद मोनिंदर सिंह अपने वकील के साथ कार में बैठकर निकल गया। इस दौरान उसने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

epmty
epmty
Top