बाबरी की तरह मुक्त हो निषाद राज का किला- वहां से हटे मस्जिद
गोरखपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बाबरी की तरह निषादराज के किले से मस्जिद हटाकर वहां पर किला बनवाने की डिमांड उठाते हुए कहा है कि वहां पर लहरा रहे हरे रंग के झंडे को अब हटाए जाने का वक्त आ गया है।
दरअसल वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे एनडीए से जुड़े दलों के दिग्गजों ने अपने वोट बैंक को सहेजने की कवायत शुरू कर दी है। इसी कड़ी में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने पार्टी के आठवें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से उपचुनाव के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ जाने का आह्वान निषाद समाज से किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर से यह बात कहना चाहता हूं कि अयोध्या की बाबरी की तरह निषाद राज के किले से मस्जिद हटवाते हुए वहां पर निषाद राज का किला बनवाया जाए। यही वह किला है जहां भगवान राम ने वनवास के दौरान रात्रि विश्राम किया था। लेकिन दुखद यह है कि भगवान राम के सीने पर एक मस्जिद बना दी गई है। अब वहां पर लहरा रहे हरे रंग के झंडे को हटवाने का समय आ गया है।