निहंगों का शिवसेना नेता पर कातिलाना हमला- तलवार मारकर हुए फरार
लुधियाना। निहंगों द्वारा किए गए कातिलाना हमले में तलवार के प्रहार से बुरी तरह से जख्मी हुए शिवसेना नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं।
शुक्रवार की सवेरे शिवसेना टकसाली नेता संदीप थापर संवेदना ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हॉस्पिटल गए थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे तीन लोगों ने व्यस्त सड़क पर ही संदीप थापर के ऊपर तलवार से हमला बोल दिया। लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे शिवसेना नेता के ऊपर फिर से 4-5 बार प्रहार किए गए। सड़क पर सरेआम किये जा रहे इस कातिलाना हमले को देखकर लोग दूर से ही चिल्लाये कि इन्हें छोड़ दो। शिवसेना नेता को लहूलुहान करने के बाद स्कूटी सवार मौके से फरार हो जाते हैं।
बताया जा रहा है कि घटना के समय काफी लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन हमलावरों के हाथ में धारदार तलवार होने की वजह से किसी के भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं हुई। हमलावरों के जाने के बाद मौके पर मौजूद लोग तुरंत संदीप को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डीएमसी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि तलवार के हमले का शिकार हुए संदीप थापर अक्सर खालिस्तान के खिलाफ बयान देते रहते हैं, इसके अलावा उन्होंने पंजाब में पिछले दिनों किए गए किसान आंदोलन के खिलाफ भी अपने बयान दिए थे। जिस समय यह हमला हुआ उस समय संदीप थापर के साथ उनका गनमैन भी मौजूद था। हालांकि गनमैन का कहना है कि निहंगों ने उसे पकड़ लिया था और उसका हथियार छीनने की कोशिश की थी।