15 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू हटाए जाने की संभावना
गुवाहटी। असम मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद 15 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू हटाए जाने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड की स्थिति में सुधार होने के साथ ही सरकार 15 फरवरी को नाइट कर्फ्यू को समाप्त करने पर विचार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड प्रोटोकोल को चरणबद्ध तरीके से उठाए जाने की संभावना है।
हाल ही के दिनों में असम में कोरोना मामलों में काफी कमी देखी गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बुलेटिन के अनुसार, असम में छठे दिन रविवार को कोविड पॉजिटिव मामलों में कमी पायी गयी, जिसमें 256 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,21,380 हो गई। कोरोना महामारी से शनिवार को मौत की संख्या 16 से घटकर 12 हो गयी और इस महामारी से 6561 मरीजों की मृत्यु हुई है।