NIA की NGO के खिलाफ छापेमारी आज भी जारी

NIA की NGO के खिलाफ छापेमारी आज भी जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने तथा इसके वित्तपोषण मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) तथा ट्रस्टों के खिलाफ छापेमारी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है।

एनआईए ने नयी दिल्ली स्थिति चैरिटी संगठन के कार्यालय में भी छापा मारा है। एनआईए ने बुधवार को कश्मीर घाटी और बेंगलुरु में 10 ठिकानों पर छापे मारे और कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए।

एजेंसी ने आज कश्मीर के जिन ठिकानों में छापे मारे, उनमें नौगाम में फलह-ए-आम ट्रस्ट, मानव कल्याण फाउंडेशन, जेके यतीम फाउंडेशन, सालवेशन मूवमेंट और जेके वाॅइस ऑफ विक्टिम हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की छापे आठ अक्टूबर को भारतीय दंड संहिता और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामले से संबंधित है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top