हिज्ब उत तहरीर के दर्जनभर ठिकानों पर NIA की रेड-आतंकी..
चेन्नई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम तमिलनाडु में हिज्ब उत तहरीर के तकरीबन दर्जन पर ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल का काम शुरू कर दिया है छापा मार कार्यवाही का निशाना बने संगठन पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है।
मंगलवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन की टीम के अधिकारी तमिलनाडु में हिज्ब- उत- तहरीर संगठन से जुड़े 11 ठिकानों पर सर्चिंग ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपी को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की ओर से इसी साल केस दर्ज किया गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि संगठन भारत में इस्लामिक कट्टर पंथ को बढ़ावा देने के लिए अपनी गतिविधियां चल रहा है और यह संगठन युवाओं को जैविक हथियारों की ट्रेनिंग देने में भी लगा हुआ है। आरोप है कि हिज्ब उत तहरीर संगठन धर्म परिवर्तन एवं लव जिहाद जैसे मामलों में भी शामिल होकर अपनी महती भूमिका निभा रहा है।