NIA की घुसपैठ मामले को लेकर जम्मू में 10 स्थान पर छापेमारी

श्रीनगर। घुसपैठ के मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा 10 स्थानों पर छापामार कार्यवाही किए जाने से देश के लिए खतरा उत्पन्न करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।
बुधवार को जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ से जुड़े मामलों की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा जम्मू के 10 स्थानों पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने जम्मू के फटिंडी में भी छापामार कार्रवाई शुरू की है।
जम्मू और कश्मीर के 10 स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा छापामार कार्यवाही किए जाने से देश के लिए खतरा उत्पन्न करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से केंद्रीय जांच एजेंसियां पिछले दिनों तक अशांत बने रहने वाले जम्मू कश्मीर में लगातार अपनी पैनी निगाह रखते हुए देशद्रोहियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने में जुटी हुई है।