NIA ने छापामार कार्यवाही कर कम्युनिस्ट नेता को हिरासत में लिया
सोनीपत। नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दबिश देते हुए कम्युनिस्ट नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिरासत में लिए गए कम्युनिस्ट नेता के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज एवं फोन भी एनआईए द्वारा अपने कब्जे में लिए गए हैं।
शुक्रवार को हरियाणा के सोनीपत में वर्धमान गार्डेनिया टावर रायपुर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन की टीम कम्युनिस्ट नेता पंकज त्यागी के घर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची।
कम्युनिकेट नेता के घर के भीतर दाखिल होने वाली नेशनल इन्वेस्टिगेशन की टीम ने घर की छानबीन करते हुए कुछ जरूरी दस्तावेज एवं मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेने के बाद कम्युनिस्ट नेता पंकज त्यागी को हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में लिए गए पंकज त्यागी ने घर से निकलते समय मीडिया से की गई बातचीत में कहा है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेशनल इन्वेस्टिगेशन द्वारा एक मुकदमा दर्ज किया गया है जो मेरे सच बोलने पर दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।