आतंकियों के मददगारों की तलाश में पुलिस के साथ एनआईए के छापे

लखीमपुर। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद अब आतंकियों के मददगारों की तलाश में पुलिस के सहयोग से एनआईए द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है।
शुक्रवार को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर जनपद के पीलीभीत और लखीमपुर में कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए आतंकियों के लिए होटल का किराया कम करने वाले पायलट संचालक समेत कई संदिग्ध लोगों को विरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया है।
उधर होटल हरजी में ठहरने के लिए फर्जी आधार कार्ड लगाने के मामले में पुलिस ने तीनों आतंकियों और दो मददगारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद होटल के कमरा नंबर 105 को पूरी तरह से सील कर दिया है।
इससे पहले एनआईए एवं पुलिस की टीम ने लखीमपुर जनपद के निघासन क्षेत्र के खडरिया फॉर्म में पहुंचकर वहां आतंकी गुरविंदर की बुआ परमजीत कौर से पूछताछ की थी।
एनआईए की टीम पुलिस के साथ खडरिया फार्म पर तकरीबन 1 घंटे से अधिक समय तक रुकी थी।