NIA का एक्शन खालिस्तानी आतंकी की चंडीगढ़ एवं अमृतसर प्रॉपर्टी जब्त

NIA का एक्शन खालिस्तानी आतंकी की चंडीगढ़ एवं अमृतसर प्रॉपर्टी जब्त

अमृतसर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ एवं अमृतसर स्थित प्रॉपर्टी को जब्त करते हुए उसका मालिकाना हक सरकार को दे दिया है। हाल ही में कनाडा और भारत के बीच चल रहे विवाद के दौरान गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को धमकी दी थी।

शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से कनाडा से अपना नेटवर्क संचालित करने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही की शुरुआत करते हुए अमृतसर के गांव खानकोट स्थित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की 46 कनाल की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है जहां उसकी कृषि भूमि स्थित है।

इसके अलावा चंडीगढ़ के सेक्टर 15 सी में स्थित गुरपतवंत सिंह पन्नू के मकान को भी एनआईए ने आज जब्त कर लिया है जबकि 2020 में पन्नू की इस प्रॉपर्टी को अटैच किया गया था। कानूनी तौर पर आज की गई इस कार्रवाई के चलते जब्त हुई प्रॉपर्टी का मालिक अब पन्नू नहीं रहा है बल्कि यह प्रॉपर्टी अब सरकार के कब्जे में चली गई है।

epmty
epmty
Top