NH बायपास मुआवजा वितरण घोटाला- 2 PCS अफसरों पर मुकदमा

NH बायपास मुआवजा वितरण घोटाला- 2 PCS अफसरों पर मुकदमा

अमेठी। जिलाधिकारी द्वारा की गई जांच में जब मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच- 56 बाईपास के मुआवजा वितरण में घोटाला नजर आया तो उनके आदेशों पर दो पीसीएस अफसरों पर नामजद तथा अन्य के खिलाफ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। नामजद किए गए अफसरों ने बाईपास के मुआवजा वितरण में 382 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान कर दिया था। शासन के निर्देश पर रजिस्टर कानूनगो ने मुसाफिरखाना कोतवाली में इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच- 56 बाईपास के मुआवजा वितरण में गड़बड़झाले का मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने तत्कालीन एडीएम आरके द्विवेदी की अगुवाई में एक कमेटी गठित करते हुए साल भर पहले इस मामले की जांच आरंभ कराई थी।


जिलाधिकारी ने जांच पूरी होने के बाद प्राप्त हुई रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। जांच रिपोर्ट पर लंबे समय से लगातार मंथन चल रहा था। अब इस प्रकरण में शासन ने जिला प्रशासन को आदेश जारी करते हुए दोषी पाए गए अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा है।

शासन के आदेश के क्रम में रजिस्टर कानूनगो सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने मुसाफिरखाना कोतवाली में तहरीर देते हुए मुआवजा निर्धारण एवं वितरण में घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए तत्कालीन भूमि अध्यापति अधिकारी एवं एसडीएम आरडी राम तथा अशोक कनौजिया पर धोखाधड़ी एवं गबन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इन दोनों अफसरों के अलावा अन्य अज्ञात पर भी पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया है।

epmty
epmty
Top