4 जुलाई से एनएच 58 कांवड़ियों के हवाले- 9 जुलाई से हाईवे पूरी तरह बंद
मेरठ। आगामी 4 जुलाई से आरंभ हो रहे श्रावण मास के साथ ही देशभर में कांवड़ यात्रा आरंभ हो जाएंगी। दिल्ली- देहरादून हाईवे -58 को 4 जुलाई से कांवड़ियों के हवाले कर दिया जाएगा। 8 जुलाई की रात 12:00 बजे तक हाईवे पर वन वे ट्रैफिक चलेगा, लेकिन उसके बाद पूरे हाईवे पर कांवड़ियों को कब्जा दे दिया जाएगा।
दिल्ली देहरादून हाईवे पर 4 जुलाई से आरंभ हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है। उदघोषित किए गए डायवर्जन प्लान के मुताबिक 4 जुलाई से लागू हुआ यह डायवर्जन प्लान 16 जुलाई की शाम 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। दिल्ली- देहरादून हाईवे nh-58 को 4 जुलाई से वनवे करते हुए मेरठ जाने वाले रास्ते को कांवड़ियों के हवाले कर दिया जाएगा। 9 जुलाई से सामान्य वाहनों के लिए भी दूसरी लेन बंद कर दी जाएगी।
कांवड़ यात्रा के लिए शासन की ओर से नोडल अफसर बनाएं गए एसपी ट्रेफिक मेरठ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले वाहन झबरेड़ा, देवबंद, रामपुर तिराहा से पचेंडा बाईपास, भोपा बाईपास से सिखेड़ा, जानसठ, मीरापुर और रामराज से होते हुए मेरठ के मवाना पुलिस चौकी, किठौर, साइलो पुलिस चौकी, हापुड़, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजय नगर बायपास एनएच 24 से यूपी गेट के रास्ते दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली से इसी रूट से वापसी होगी। देहरादून जाने के लिए देवबंद से तल्हेडी बुजुर्ग, नांगल, गागलहेड़ी, सैयद माजरा होते हुए छुटमलपुर से देहरादून पहुंचा जा सकेगा। वापसी भी इसी रूट से करनी होगी।
बिजनौर से चलकर दिल्ली जाने वाले वाहन बिजनौर, मीरापुर, रामराज, कस्बा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साइलो पुलिस चौकी, हापुड़, पिलखुआ, विजय नगर बायपास एनएच 24 से होते हुए यूपी गेट के रास्ते दिल्ली जाएंगे और इसी रूट से वापसी भी करेंगे।