NGT की रिपोर्ट में खुलासा- प्रयागराज में गंगा जमुना का पानी स्नान...

NGT की रिपोर्ट में खुलासा- प्रयागराज में गंगा जमुना का पानी स्नान...

प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में गंगा जमुना का पानी स्नान के योग्य नहीं है। हालांकि अभी तक 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। लेकिन सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक संगमनगरी में गंगा और यमुना का पानी स्नान करने के लायक नहीं है।

मंगलवार को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ- 2025 में गंगा, जमुना और सरस्वती के संगम में चल रहे स्नान के बीच गंगा और यमुना के पानी को स्नान करने लायक नहीं बताया गया है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दाखिल की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रयागराज में 9 जनवरी से लेकर 21 जनवरी के बीच कुल 73 अलग-अलग स्थान से इकट्ठा किए गए सैंपल के नतीजे जांच के बाद जारी किए गए हैं।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट में गंगा और यमुना नदी के पानी को लेकर बताया गया है कि यह स्नान करने लायक नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top