मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा सौंपा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  इस्तीफा सौंपा
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की इस्तीफे की घोषणा की और कहा कि वह कुछ ही समय में राज्यपाल को इस्तीफा देने जायगें । लगभग 1:00 बजे राज्यपाल से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा वह आज राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देंगे। कांग्रेस के 22 विधायकों के पार्टी से बगावत कर इस्तीफा दे देने के बाद उनकी सरकार संकट में थी।

सुप्रीम कोर्ट ने हुक्म दिया था कि आज (शुक्रवार) शाम पांच बजे से पहले वो बहुमत साबित करें। कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट के लिए ना जाते हुए इस्तीफे का घोषणा कर दी ।

कमलनाथ ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने की बात कहते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला।

कमलनाथ ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा




माननीय राज्यपाल जी,

मैंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन मे हमेशा से शुचिता की राजनीति की है और प्रजातांत्रिक मूल्यों को सदैव तरजीह दिया है। मध्य प्रदेश में पिछले 2 हफ्ते में जो कुछ भी हुआ, वह प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का एक नया अध्याय है।

मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ । साथ ही नए बनने वाले मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं ।

मध्य प्रदेश के विकास में उन्हें मेरा सहयोग सदैव रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top