जिलाधिकारी का नारा: अब हम सबने ठाना है, मुजफ्फरनगर को स्वच्छ बनाना है
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कितने संजीदा है, इसका उदाहरण आज जनसुनावाई के दौरान उस समय देखने को मिला, जब रोटरी क्लब के प्रतिनिधि जिलाधिकारी को एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथिआमंत्रित करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने उनसे कहा कि क्या आप शहर की सफाई व्यवस्था मे अपनी भागीदारी सुनिश्चत कर रहे है? अगर कर रहे है तो आपके कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, अन्यथा नहीं।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि पहले अपने कार्यालय के बाहर फैली गन्दगी को हटायें व आसपास 500 मीटर तक सफाई करायें, तभी आपके कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई आयोजक किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करता है तो वह कार्यक्रम स्थल के आस पास 500 मीटर तक सफाई कराये, फिर अपने कार्यक्रम में आंमत्रित करने के लिए आये। उन्होने कहा कि इस पहल से शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूकता आयेगी। व सफाई के प्रति कार्यक्रम आयोजकों रूचि से कार्यक्रम स्थल के आस पास रहने वाले शहरवासियों पर अच्छा प्रभाव पडेगा। उन्होने कहा कि स्वच्छता के कार्यो में जन सहभागिता बहुत आवश्यक है। उन्होने एक नारा भी दिया है कि अब हम सब ने ठाना है, मुजफ्फरनगर को देश-प्रदेश में स्वच्छता में प्रथम बनाना है। उन्होने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि यह शहर आपका घर है जैसे आप अपने घर को स्वच्छ रखने के लिए अनको जतन करते है, उसी प्रकार घर रूपी शहर को भी स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी करेे। न गंदा करे और न किसी को गंदा करने दे।
बता दें कि जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय स्वंय अपने कार्यालय मे प्रतिदिन झाडू लगाते है। उन्होंने अब शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने में जी-जान से जुटे है। उनके निर्देशन में शहर के सभी डिवाईडरों की मरम्मत, उनकी रंगाई-पुताई व विधुत खम्भो पर पेन्ट करने का कार्य वृहद स्तर पर चल रहा है। यह कार्य एमडीएम द्वारा कराया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में मेरठ की ओर से मुजफ्फरनगर में प्रवेश करते हुए सडक को भी विदेशों जैसी बनाये जाने की कवायद चल रही है। मुजफ्फरनगर कट से मीनाक्षी चौक तक की सडक को एक विशेष सडक बनाया जायेगा इसका सौन्दर्यकरण विदेशी सडको के पैटर्न पर किया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी भी जिलाधिकारी ने एमडीए को सौपी है।