पति को सोता हुआ छोड़कर नौ दो ग्यारह हुई नवविवाहिता

पति को सोता हुआ छोड़कर नौ दो ग्यारह हुई नवविवाहिता
  • whatsapp
  • Telegram

रोहतक। पति के साथ कमरे में सोई नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। खाना खाने के बाद वह पति के साथ कमरे के भीतर सोई थी। नींद से जागे पति की आंख खुली तो पत्नी गायब थी। सभी जगह तलाशे जाने के बावजूद जब नवविवाहिता का कोई सुराग नहीं मिला तो पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत की है।

बृहस्पतिवार को रोहतक स्थित थाने में एक व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत में बताया है कि पिछले वर्ष की 5 फरवरी को उसकी शादी यमुनानगर निवासी युवती के साथ हिंदू रिवाज के मुताबिक हुई थी। शादी के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चल रहा था। बीती रात वह अपनी पत्नी के साथ कमरे के भीतर जाकर सो गया था।

खाना खाने के बाद तकरीबन 10:00 बजे पति पत्नी कमरे के भीतर जाकर सो रहे थे। सबेरे के समय जब उसकी आंख खुली तो बिस्तर पर उसकी पत्नी नहीं थी। पीड़ित पति ने घर में पत्नी को तलाशने के बाद आसपास के इलाके में भागदौड़ करते हुए उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी पत्नी का पता नहीं चला है।

पीड़ित पति ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी पत्नी कानों में सोने के कुंडल, हाथों की उंगलियों में सोने की दो अंगूठी, गले में सोने का मंगलसूत्र, पैरों में चांदी की पायजेब आदि आभूषण पहने हुए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए फरार हुई पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top