नया वक्फ कानून- विधानसभा में हंगामा- विधायकों में मारपीट- सदन की....

श्रीनगर। देशभर में लागू हुए नए वक्फ संशोधन कानून को लेकर विधानसभा में हुए हंगामे के बाद सदन जंग का मैदान बन गया। नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा विधायकों में धक्का मुक्की होने के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद विधानसभा स्पीकर कार्यवाही को स्थगित करने का ऐलान कर दिया।
बुधवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में नए वक्फ संशोधन कानून- 2025 को लेकर लगातार तीसरे दिन हंगामा हुआ। सदन के भीतर नेशनल कांफ्रेंस एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच धक्का मुक्की के बाद हाथापाई हो गई।

विधायकों में मारपीट होते विधानसभा स्पीकर ने सदन के कार्यवाही को स्थगित करने का ऐलान कर दिया।
हंगामा और धक्का मुक्की उस समय शुरू हुई जब नेशनल कांफ्रेंस के विधायक नए वक्फ संशोधन कानून- 2025 पर चर्चा की डिमांड कर रहे थे, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक विधानसभा के बाहर बिल के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे थे।
बाद में सदन में पहुंचते ही दोनों राजनीतिक दलों के विधायक आमने-सामने आ गये, जिसके चलते उनके बीच धक्का मुक्की होने लगी। नौबत यहां तक पहुंची कि नेशनल कांफ्रेंस एवं भाजपा विधायकों के बीच धक्का मुक्की के बाद मारपीट हो गई।