फंसा नया पेंच- ऐसे किसानों को नहीं मिलेगा PM सम्मान निधि का लाभ

फंसा नया पेंच- ऐसे किसानों को नहीं मिलेगा PM सम्मान निधि का लाभ

लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे किसानों के साथ अब एक नया पेंच फंस गया है। जिन किसानों ने वर्ष 2019 के बाद खरीदी गई अपनी जमीन का बैनामा कराया है और 4 साल के बीच खसरा खतौनी में उनका नाम दर्ज हुआ है तो ऐसे किसानों को पीएम सम्मान निधि प्राप्त नहीं हो पाएगी।।

उप कृषि निदेशक की ओर से बताया गया है कि 4 साल के बीच खरीदी गई जमीन का बैनामा कराने वाले किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ हासिल नहीं हो सकेगा।

उन्होंने बताया है कि जिन किसानों ने वर्ष 2019 के बाद खेती किसानी की जमीन खरीदी है और पिछले 4 साल के बीच खरीदी गई जमीन के बाद कराए गए बेनामें के आधार पर खसरा खतौनी में उनका नया नाम दर्ज हुआ है तो ऐसे किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ नहीं पा सकेंगे।

शासनादेश के मुताबिक ऐसे किसान जिनके खातों में शासन और प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद पीएम सम्मन निधि की धनराशि उनके खाते में नहीं जा रही है ऐसे किसानों को चिन्हित किया जा रहा है।

जिन किसानों के आधार से खाता लिंक नहीं है ऐसे किसानों के लिए टीम बनाकर गांव-गांव किसानों का आधार से खाता लिंक कराया जा रहा है। साथ ही कृषि विभाग की ओर से पोस्ट ऑफिस में किसानों के खाते खोलने की मुहिम चलाई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top