महाजाम से निपटने को नया प्लान-महाकुंभ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान के लिए आ रहे लोगों की वजह से इलाके की सड़कों पर लगे महाजाम से निपटने को तैयार किए गए प्लान के मुताबिक मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जॉन डिक्लेयर कर दिया गया है. सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां और स्वास्थ्य विभाग के वाहन ही चल सकेंगे।
मंगलवार को महाकुंभ- 2025 का तीसवां दिन है, आज सवेरे 8:00 बजे तक 49 लाख 68 हजार श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। जिसके अंतर्गत 10 फरवरी की रात 8:00 बजे से लेकर 13 फरवरी की सवेरे 8:00 तक मेले में कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। केवल प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां और स्वास्थ्य विभाग के वाहन ही चल सकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम महाकुंभ- 2025 को लेकर आयोजित की समीक्षा बैठक में कहा है कि माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू किये जाए। उन्होंने कहा है कि सड़कों पर कहीं भी गाड़ियों की कतार लगी हुई नहीं दिखाई देनी चाहिए और कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि पार्किंग स्थल से लेकर मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।