मिलावटखोरों का नया अविष्कार- फूल झाड़ू की घास से बना जीरा सीज

मिलावटखोरों का नया अविष्कार- फूल झाड़ू की घास से बना जीरा सीज

गोरखपुर। मिलावटखोरों की ओर से ईजाद किए गए नए अविष्कार के अंतर्गत फूल झाड़ू की घास से जीरा बनाकर उसे बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया। दिल्ली से आने वाली जीरे की इस आपूर्ति का बड़ा जखीरा बरामद करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।

गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए नकली जीरे पर बड़ी खेप को पिकअप के भीतर से बरामद किया है। दिल्ली से लाया गया 6 कुंतल जीरा बाजार में बिक्री के लिए भेजा जा रहा था।

टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया है कि मिलावट खोर पत्थर का चूरा, सूजी और घास का पेस्ट मिलाकर नकली जीरा तैयार करते हैं जो देखने में बिल्कुल असली जीरे जैसा लगता है।

उन्होंने बताया है कि दिल्ली की कंपनी को बरामद हुए जीरे की बाबत पक्षकार बनाकर विभाग की ओर से अब वाद दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले में माहेश्वरी किराना को पार्टी बनाया जाएगा। टीम दिल्ली के कंपनी को पक्षकार बनाकर नकली जीरे के बाबत वाद दाखिल करने की तैयारी में है।

Next Story
epmty
epmty
Top