महाराष्ट्र में फिर होगा नया खेला!-डिप्टी सीएम कैबिनेट मीटिंग से गायब
मुंबई। इधर सरकने वाली सत्ता की थाली बन चुके महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार फिर ट्रैक से उतरती नजर आ रही है। क्योंकि तीनों इंजन एक ही दिशा में ट्रैक पर आगे बढ़ाने के बजाय इधर-उधर भागने लगे हैं। कैबिनेट बैठक से डिप्टी चीफ मिनिस्टर के गायब रहने की वजह से अब राज्य के भीतर एक और नए खेला होने के आसार बनते लोगों को दिख रहे हैं।
महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार के शामिल नहीं होने से राजनीतिक गलियारों में अब एक बार फिर से भारी गहमागहमी शुरू हो गई है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर की कैबिनेट बैठक में रही गैर मौजूदगी के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे एकनाथ शिंदे और उनके दूसरे डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस आननफानन में राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं।
उधर डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने दिल्ली दरबार में माथा टेकने से फिलहाल खुद को अलग रख लिया है। महाराष्ट्र में हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम ने एक बार फिर से लोगों को चौंकाते हुए इस बात पर मनन करने का मौका दिया है कि राज्य की राजनीति क्या एक बार फिर से पलटने वाली तो नहीं है? कैबिनेट बैठक से डिप्टी चीफ मिनिस्टर के गायब रहने को विपक्ष ने जहां अजीत पवार की राजनीतिक बीमारी बताया है तो वही एनसीपी सांसद एवं उनकी छोटी बहन सुप्रिया सुले ने इसे हनीमून ओवर करार दिया है।