खड़ा हुआ नया विवाद- शिव मंदिर के सामने मुस्लिम लड़कों ने पढी नमाज

खड़ा हुआ नया विवाद- शिव मंदिर के सामने मुस्लिम लड़कों ने पढी नमाज

नई दिल्ली। एमएस यूनिवर्सिटी वडोदरा में स्थित शिव मंदिर के सामने तीन लड़कों द्वारा नमाज पढ़ने के मामले के सामने आने के बाद अब एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। हिंदूवादी संगठनों एवं छात्र नेताओं ने शिव मंदिर के सामने नमाज पढ़ने की इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

दरअसल मंगलवार को गुजरात के वडोदरा स्थित एमएस यूनिवर्सिटी में स्थित शिव मंदिर के सामने तीन लड़कों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फैकल्टी ऑफ कॉमर्स के पास स्थित शिव मंदिर के बाहर सफेद कुर्ता पायजामा पहने तीन लड़के इत्मीनान के साथ वहां पर नमाज पढ़ रहे हैं।

यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कैंपस में पहले भी इस तरह से नमाज अदा किए जाने के वीडियो सामने आ चुके हैं। जिस समय तीनों लड़के सोमवार को तकरीबन 5.00 बजे जब शिव मंदिर के सामने नमाज पढ़ रहे थे तो किसी ने इस मामले को अपने कैमरे में कैद कर लिया था।

मंगलवार को वीडियो सामने आने के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी मिल रही है कि शिव मंदिर के सामने नमाज पढ़ने वाले युवक कैंपस के ही स्टूडेंट है जो बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं। घटना को लेकर एमएस यूनिवर्सिटी के पीआरओ लाकूलिश त्रिवेदी ने कहा है कि इस बाबत एक समिति गठित की गई है। जिसे शिव मंदिर के सामने छात्रों द्वारा नमाज पढने के मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। नमाज पढ़ने वाले छात्रों को जांच समिति के सामने तलब किया जाएगा।




epmty
epmty
Top