कोरोना के नये मामले-25 की मौत

कोरोना के नये मामले-25 की मौत

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 212 नये मामले सामने आये तथा 25 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और यह संख्या 516 तक पहुंच गयी।

राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में बुधवार को सक्रिय मामले 329 और घट कर 2,749 पहुंच गये।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज इस अवधि में 212 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,31,710 तक पहुंच गयी है जबकि 516 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,04,085 हो गयी। दिल्ली में कोरोना सकारात्मता दर अब 0.27 फीसदी रह गई है।

इस दौरान 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,876 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.74 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 77,891 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घट कर अब 6,169 रह गयी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top