रुतबा जमाने को नेताजी ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल, जांच शुरू

रुतबा जमाने को नेताजी ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल, जांच शुरू

मुजफ्फरनगर। शादी, विवाह या अन्य किसी भी खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग को प्रतिबंधित किए जाने और इस तरह की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्यवाही किए जाने के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही है। बैंकट हॉल में आयोजित किए गए एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए दो व्यक्तियों ने अपना रुतबा दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग कर दी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला उजागर होने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग तरह तरह के कमेंट करते हुए देख रहे हैं और एक दूसरे पर शेयर भी कर रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे का बताया जा रहा है। जिसमें हर्ष फायरिंग कर रहे दोनों व्यक्ति बुढ़ाना कस्बे के चंधेडी रोड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति की पहचान समाजवादी पार्टी के नेता नईम के रूप में स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है। इन व्यक्तियों का शादी समारोह में फायरिंग करने का उद्देश्य केवल इतना भर था कि वह किसी तरह शादी में आए लोगों के बीच अपना रुतबा कायम कर सकें। यही कारण रहा कि युवक हवा में पिस्टल लहराते हुए फायरिंग कर रहे हैं। सोचने वाली बात अब यह रह गई है कि यदि किसी तरह से पिस्टल की नाल इधर-उधर हो जाती तो शादी समारोह में अनहोनी होने को शायद ईश्वर भी नहीं रोक पाता। उधर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने मामले का संज्ञान लेते हुए वायरल हो रहे वीडियो की जांच करानी शुरू कर दी है।



Next Story
epmty
epmty
Top