काल बना नेपाल का आसमान- विमान हादसा ले गया सभी की जान
नई दिल्ली। काल बना नेपाल का आसमान यति एयरलाइंस के विमान हादसे में सभी 72 यात्रियों की जान ले गया है। क्रैश हुए विमान में 5 भारतीय भी सवार थे। इन सभी की जान भी इस विमान हादसे में चली गई है।
रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू से चलकर पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला यति एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पहाडी से विमान के टकराने के बाद हादसा होते ही बचाव टीमें राहत कार्य में जुट गई थी।
लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में सभी 72 यात्रियों की जान चली गई है। इस विमान में 5 भारतीय भी सवार थे जिन्हें इस हादसे में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
बताया जा रहा है कि विमान में सवार 72 लोगों में 4 क्रू मेंबर भी शामिल थे। इस विमान हादसे में कुल 68 यात्रियों के साथ चालक दल के सभी 4 सदस्यों की मौत हो चुकी ह। राहत एवं बचाव कार्य चला रही टीमों ने सभी मृतकों के शव प्राप्त कर लिए हैं।
नेपाल हुए विमान क्रैश हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नेपाल में कई विमान दुर्घटनाएं हो चुकी है। आज हुए हादसे के बाद ऐसा लग रहा है कि नेपाल का आसमान अब हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए काल बन रहा है और वह हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिये अब सुरक्षित नही रहा है।