मकान की गिरी छत के नीचे दबे बच्चे पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल

मकान की गिरी छत के नीचे दबे बच्चे पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल

मुजफ्फरनगर। मूसलाधार बारिश की मार से बेहाल हुई मकान की छत अचानक से भरभराकर नीचे आ गिरी। छत के मलबे के नीचे भीतर मौजूद बच्चे दब गए। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मलबे से निकालकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।

बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड रामलीला टिल्ला निवासी अली हसन पुत्र नूर मोहम्मद के मकान की कच्ची पडी छत उस समय भरभरा कर नीचे आ गिरी जब भारी बारिश हो रही थी। देर रात बच्चों के साथ सो रहे हसन ने बताया है कि मूसलाधार बारिश होने के चलते अचानक से उसके मकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गई है।


छत के मलबे के नीचे हसन के दो बच्चे भी दब गए। मौके पर मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे पड़ोसियों ने मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली।

Next Story
epmty
epmty
Top