सड़क पर NEET अभ्यर्थियों ने काटा बवाल- पुलिस ने किया लाठी चार्ज
पटना। NEET -UG परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटते हुए प्रश्न पत्र लीक होने को केंद्र एवं राज्य सरकार का फेलियर बताया और कहा कि बड़ी-बड़ी एजेंसियां बड़े-बड़े सरगनाओं के साथ सेटिंग गेटिंग के साथ इस तरह के कृत्य को आसानी से अंजाम देती है।
शनिवार को NEET अभ्यर्थियों ने परीक्षा में कथित रूप से धांधली किए जाने का विरोध करते हुए सड़कों पर उतरकर जमकर बवाल काटते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए उन्हें मौके से खदेड़ा। इस दौरान मची भगदड़ के बीच कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं।
इस दौरान छात्र नेता सौरव कुमार ने कहा है कि पेपर आउट होने के मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार का यह बड़ा फेलियर है, क्योंकि बड़ी-बड़ी एजेंसियां बिना बड़े-बड़े सरगनाओ के पेपर आऊट कराने के लिए बिना सेटिंग गेटिंग के साथ नहीं जाती है। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर सरकार में हिम्मत है तो इस पर तुरंत कार्रवाई करें, ताकि पेपर लीक करने की आगे कोई हिम्मत ना कर सके।
लेकिन स्थितियां ऐसी है कि अभी पेपर लीक होता है और फिर बयान बाजी करते हुए कहा जाता है कि पेपर में किसी तरह की धांधली नहीं हुई है। देश के इतिहास को पेपर लीक होने के मामलों ने शर्मसार करके रख दिया है।