रवीश कुमार के इस्तीफे से एनडीटीवी की पौ बारह- शेयरों में बंपर उछाल
नई दिल्ली। एनडीटीवी के मालिकों में परिवर्तन होते ही उथल पुथल का दौर शुरू हो गया है। संस्थापक और उनकी पत्नी के बाद चर्चित एंकर रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद एनडीटीवी के शेयरों में ऐसा बंपर उछाला आया है कि निवेशकों की चौतरफा चांदी हो गई है।
दरअसल मीडिया हाउस एनडीटीवी के प्रवर्तक समूह की कंपनी आर आर पी आर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से टीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब एनडीटीवी हिंदी के चर्चित एंकर बन चुके रवीश कुमार ने चैनल का साथ छोड़ते हुए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। बदलते माहौल के बीच एनडीटीवी के शेयर का भाव जब राकेट की रफ्तार के साथ आगे बढ़ा तो लोगों को इस बात का एहसास हो गया कि एनडीटीवी अभी तक घाटे का सौदा बना हुआ था। बृहस्पतिवार को एनडीटीवी के शेयर में एक बार फिर से अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयर का यह उछाल एंकर रवीश कुमार के इस्तीफे के तुरंत बाद आया है। फिलहाल शेयर का भाव 1 दिन पहले के मुकाबले पांच फ़ीसदी बढ़कर 470.05 पैसे का है।