शरद पवार के भतीजे की पेशी से पहले NCP कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर घेरा
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी शरद पवार गुट के सुप्रीम शरद पवार के भतीजे रोहित पवार की आज होने वाली पेशी से पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई स्थित दफ्तर को घेर लिया है और वह जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं।
बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय का मुंबई स्थित दफ्तर हंगामे का मैदान बन गया है। ईडी पर आज अफसरों के सामने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे रोहित पवार की पेशी होनी है।
एनसीपी नेता के ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर की घेराबंदी करते हुए वहां पर नारेबाजी शुरू कर रखी है। कार्यकर्ताओं के हंगामे को देखते हुए प्रशासन की ओर से प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शरद पवार के भतीजे रोहित को महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में धोखाधड़ी के मामले को लेकर आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
शरद पवार के भतीजे ने मंगलवार को कहा था कि मैं परिवर्तन निदेशालय के अफसरों के बुलावे पर उनके साथ पूरा सहयोग करूंगा, लेकिन बदले की राजनीति को देखते हुए जांच एजेंसियों पर बहुत बड़ा दबाव दिखाई दे रहा है। ऐसे हालातों में अगर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मेरे खिलाफ कोई गलत कार्यवाही की जाती है तो इससे किसी को डरना नहीं चाहिए।