एनसीबी का छापा- मंदिर के तहखाने से पोने दो करोड़ का गांजा बरामद
मथुरा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से पुलिस के साथ मिलकर ड्रग्स माफिया के खिलाफ की गई कार्यवाही के अंतर्गत ड्रग्स कारोबारी के घर से साढे 3 कुंतल 50 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजारू कीमत तकरीबन एक करोड़ 75 लाख रुपए होना बताई जा रही है। आरोपी ने गांजे की इस भारी-भरकम खेप को घर में बने मंदिर के तहखाने में छुपा कर रखा हुआ था।
शनिवार को राया पुलिस एनसीबी की टीम को साथ लेकर पडरारी गांव में पहुंची और ड्रग्स माफिया तेजवीर के मकान पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
ड्रग्स कारोबारी के लिए नशे का कारोबार करने वाले लोग पुलिस और एनसीबी की टीम को देखकर मौके से इधर-उधर भागने लगे। टीम ने ड्रग्स माफिया तेजवीर और उसकी पत्नी तथा एक अन्य को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा है। बताया जा रहा है कि ड्रग्स कारोबारी के घर के भीतर से साढे 3 कुंटल 50 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजारू कीमत तकरीबन एक करोड़ 75 लाख रुपए होना बताई जा रही है।
बरामद हुए गांजे को ड्रग्स कारोबारी में अपने घर के भीतर बने मंदिर के तहखाने में छुपा कर रखा हुआ था। जानकारी मिल रही है कि ड्रग्स कारोबारी ने गांव और उसके आसपास के इलाके में रसूखदार लोगों से अपनी निकटता बनाकर रखी हुई है, जिनमें कई राजनेता भी शामिल है। ड्रग्स माफिया अपनी गाड़ी के ऊपर बीजेपी का झंडा लगाकर चलता है और जय इच्छापूर्ति धाम संगीत प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लिखवा रखा है।