नक्लसियों ने सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को लगायी आग
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज तड़के नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे वाहन जलकर खाक हो गए हैं।
कांकेर जिले के मर्रापी और कलमुच्चे मार्ग में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। देर रात बड़ी संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने एक जेसीबी, दो मिक्सचर मशीन, दो हाइवा के डीजल टैंक फोड़ उनमें आग लगा दी। आगजनी की घटना को कुएंमारी एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है। आगजनी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने दो गाड़ियों में आगजनी की घटना पर की पुष्टि की है, लेकिन सूत्र बता रहें हैं कि पांच गाड़ियों में आगजनी हुई है। मौके के लिए सुरक्षा बलों के जवानों को रवाना कर दिया गया है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty