नक्सलियों ने 4 वाहनों को फूंका

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की सीमा से सटे झारखंड के गढ़वा में सड़क बना रही कम्पनी के चार वाहनों को शनिवार की रात नक्सलियों ने फूंक दिया।
सोनभद्र के विन्ढमगंज थाना क्षेत्र से लगे झारखंड राज्य में महज पांच किलोमीटर दूर गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रही कंपनी वीआरएस के घघरी गांव स्थित कैप कार्यालय पर बीती रात असलहा से लैस नक्सलियों ने धावा बोल दिया। उस समय कैंप में कंपनी के कर्मी सो रहे थे। नक्सलियों ने वाहनों पर डीजल छिड़ककर आग लगा दिया। नक्सली एक चालक को पकड़कर पीटते हुए उसे लेकर कैंप ऑफिस पहुंचे और ऑफिस में सो रहे सभी कर्मियों को वहां से बाहर निकालकर एक जगह जमा किया।
उन्होंने कैंप में रखे डीजल को वाहनों पर छिड़ककर आग लगा दी। नक्सलियों ने दो हाईवा, एक ग्रेडर और एक रोलर को आग के हवाले कर दिया जबकि दो जेसीबी मशीन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। लगभग आधा घंटे तक उपद्रव किया इसके बाद गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए चले गए।
सीमा पर वारदात की जानकारी होते ही रात से ही सोनभद्र विन्ढमगंज बार्डर क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। विंढमगंज थानाध्यक्ष विनोद सोनकर के मुताबिक पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस सीमा पर लगातार काम्बिंग भी कर रही है। पुलिस नक्सलियों की टोह लेने के साथ ही क्षेत्र में उनके द्वारा किसी भी वारदात को रोकने के लिए तैयार है।
वार्ता