नक्सलियों ने मुंशी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने एक मुंशी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के मढ़ोनार गांव में आमदई एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पुल बनवा रहे मुंशी संदीप ढाली की पहले डंडे से पीटने के बाद कुल्हाड़ी मार कर उसनी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ भी मारपीट करने के साथ ही उनके मोबाइल को भी छिन लिया, पुल निर्माण में लगी एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर, एक मोटर साइकिल में आग लगी दी।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत छोटेडोंगर से मढ़ोनार के बीच करीब 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। करीम नाग
वार्ता
Next Story
epmty
epmty