गुरु ठोको ताली जेल से रिहा होंगे नवजोत सिद्धू!- लेकिन प्रशासन मौन

नई दिल्ली। रेडव रोज मामले में पटियाला की जेल में बंद वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई का वक्त आ गया है। 1 अप्रैल को ठोको ताली कहने के लिए नवजोत सिद्दू जेल से रिहा हो जाएंगे! मगर प्रशासन नवजोत सिद्धू की रिहाई की तारीख को लेकर अभी तक अपनी जुबान पर ताला जड़े हुए दिखाई दे रहा है।
शुक्रवार को डेरा बस्सी के अस्पताल में कैंसर का इलाज करवाने के लिए पहुंची नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने 1 अप्रैल दिन शनिवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से रिहा होने का दावा किया है! शुक्रवार को किए गए ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने भावुक ट्वीट में कहा है कि मैंने तो भगवान से पहले ही मौत मांग ली है। उन्होंने अपने पति को याद करते हुए किए ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू को याद करते हुए कहा है कि सिद्धू को सबक सिखाने के लिए मैंने भगवान से मौत मांगी है।
उन्होंने कहा है कि ईश्वर की कृपा का मैं इंतजार कर रही हूं, लेकिन उसमें भी देरी हो रही है। डॉक्टर नवजोत कौर सिद्दू ने ट्वीट करके कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब के लिए प्यार किसी भी चीज से बढ़ कर रहा है। मैंने तो गुस्से में उन्हें सबक सिखाने के लिए मौत मांग ली है, भगवान की कृपा का इंतजार है। उनके इस ट्वीट के बाद अब चारों तरफ चर्चाएं फैल रही है कि 1 अप्रैल को नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल से रिहा कर दिया जाएगा!