नौचंदी एक्सप्रेस अब होगी लखनऊ मंडल के हवाले- कोच में होगी..
लखनऊ। सहारनपुर एवं प्रयागराज के बीच रोजाना चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अब लखनऊ मंडल के हवाले होने जा रही है। नए साल से लखनऊ मंडल के अधीन चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर में बदलाव करने के साथ इसमें अत्यधिक लिंक हाफ मैन ब्रश कोच लगाए जाएंगे। सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होने से सवारियों को राहत मिलेगी।
सहारनपुर एवं प्रयागराज के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अब लखनऊ मंडल के हवाले होने जा रही है। नए साल से लखनऊ मंडल के अंडर में चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर में बदलाव करने के साथ इसमें सुविधा भी बढ़ाई जाएगी।
अभी तक इस्तेमाल किये जा रहे पुराने कोच के स्थान पर अब इस ट्रेन में ज्यादा आरामदायक लिंक हाफ मैन ब्रश कोच लगाए जाएंगे। स्लीपर एवं एसी कोच की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कोच की संख्या बढ़ने से अधिक यात्रियों को बैठने का स्थान हासिल हो सकेगा। सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली यह ट्रेन सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं देवबंद के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं एकमात्र ट्रेन है।