नटवरलाल का फर्जीवाड-23 बैंकों से एक ही संपत्ति पर लिया लोन

नटवरलाल का फर्जीवाड-23 बैंकों से एक ही संपत्ति पर लिया लोन

गाजियाबाद। नटवरलाल ने फर्जीवाड़ा करते हुए 23 अलग-अलग बैंकों से एक ही संपत्ति पर ऋण ले लिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब कर्ज न चुकाने पर बैंक ने संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की और अन्य बैंक इस मामले में संपत्ति पर अपना दावा जताते हुए सामने आकर खड़े हो गए।

दरअसल गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शक्ति खंड 3 में स्थित एक फ्लैट पर नोएडा सेक्टर 126 शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से वर्ष 2012 में उमेश कुमार नामक व्यक्ति ने 85 लाख रूपये का लोन लिया था। समय पर लिए गए कर्ज की किश्ते अदा ना किए जाने पर खाता एनपीए हो गया। इसके बाद बैंक की तरफ से 1.78 करोड रुपए का कर्ज अदा करने का नोटिस कर्ज लेने वाले उमेश कुमार को दिया गया। नोटिस दिए जाने के बाद भी जब उमेश कुमार ने बैंक से लिए गए लोन की अदायगी नहीं की तो वर्ष 2014 में बैंक ने संपत्ति पर कब्जा करते हुए उसकी नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी। नीलामी नोटिस जारी करने के बाद बैंक को जानकारी मिली कि आरोपी कर्जदार उमेश कुमार व गारंटर अजय जैन ने जाली कागजातों के आधार पर बैंक से लोन लिया था। बैंक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर के 23 बैंकों से धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए नकली कागजातों के आधार पर करोड़ों की चपत लगाई है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top