हफ्ता वसूली करने वाले नटवरलाल दरोगा 20000 लेते गिरफ्तार
मेरठ। व्यापारियों से हफ्ता वसूली करते हुए अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले नटवरलाल दरोगा जी को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है। एक कारोबारी से 20 हजार रुपए की नगदी लेते हुए नटवरलाल दरोगा का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है। नटवरलाल के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा की वर्दी, स्टार, शूज और बेल्ट आदि पुलिस का साजो सामान भी बरामद किया गया है।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को शिकायत मिली थी कि महानगर के लिसाड़ी गेट इलाके में राजकरण नामक नटवरलाल दरोगा लोगों से हफ्ता वसूली कर रहा है। एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट द्वारा जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में दरोगा हफ्ता वसूली के लिए जाता है और लोगों से अवैध वसूली करता है। पुलिस के पास एक दुकानदार से नटवरलाल दरोगा जी द्वारा 20,000 रुपए की वसूली करते हुए वीडियो भी हाथ लगी, जिसमें जयकरण एक युवक से हफ्ता वसूली के 20000 रूपये ले रहा है। पैसे देने वाला युवक नटवरलाल दरोगा को पांच 500 के नोट दे रहा है। तभी जयकरण बोलता है कि पैसे कभी कम नहीं होते, इसलिए गिनकर नहीं देने चाहिए। सीओ ने बताया है कि जयकरण पिलोखडी क्षेत्र में स्कॉर्पियो से वसूली करने पहुंचा तो उसी समय पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी जयकरण से पूछताछ कर रही है। इस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।