उदयपुर के गणेश को राष्ट्रीय कालिदास अवार्ड...

उदयपुर के गणेश को राष्ट्रीय कालिदास अवार्ड...

उदयपुर। कालिदास संस्कृत अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी-2023 में उदयपुर के ख्यातनाम चित्रकार गणेशलाल गौड़ की कृति गौरीशंकर का अभिनंदन को राष्ट्रीय कालिदास अवार्ड के लिए चुना गया है।

उदयपुर में विराटनगर सेक्टर 14 निवासी गौड़ ने राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी के लिए भगवान शिव और माता गौरी के अभिनंदन प्रसंग को कैनवास पर उकेरा है। प्रदर्शनी में देश भर से कई कलाकारों ने शिरकत की थी। प्रदर्शनी के हाल ही घोषित परिणामों में गौड़ की कृति गौरीशंकर का अभिनंदन को पुरस्कृत किया गया। गौड़ वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018, 2019 एवं 2021 में भी उक्त प्रदर्शनी में अपनी कृतियां प्रदर्शित कर चुके हैं तथा उनकी कलाकृतियों को सराहा भी गया।

नाथद्वारा की पिछवाई कला और मेवाड़ स्कूल ऑफ आर्ट में समान हस्तक्षेप रखने वाले श्री गौड़ पिछले 32 वर्षों से कला क्षेत्र में समर्पित हैं। श्री गौड़ कलाग्राम चण्डीगढ, शडंग कला शिविर, मरूधरा कोलकाता में आयोजित पिछवाई वर्कशॉप, बूंदी आर्ट वर्कशॉप, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से आयोजित पिछवाई कैम्प आदि में बतौर कला साधक और कला गुरू भाग लेकर अपनी विशिष्ट चित्रकला की छाप छोड़ चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top