नसीबवाला डॉग-कुत्ते की बर्थडे पार्टी में खूब उड़े गुलछर्रे-रिटर्न गिफ्ट

नसीबवाला डॉग-कुत्ते की बर्थडे पार्टी में खूब उड़े गुलछर्रे-रिटर्न गिफ्ट

मेरठ। कौन कहता है इंसान की तरह जानवर का नसीब नहीं होता, तभी तो नसीब वाले डॉग का धूमधाम के साथ बर्थडे मना और सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे तकरीबन 300 मेहमानों ने जमकर चाट, पकौड़ी एवं अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के साथ लकी पर्सन को तोहफे में रेफ्रिजरेटर दिया गया। मेट्रो सिटी मेरठ के गंगानगर इलाके के ट्रांसलम कॉलेज के फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉक्टर शमीम अहमद ने अपने पेट डॉग एलेक्स का तीसरा बर्थडे पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया है। बच्चों की तरह कुत्ते की बर्थडे पार्टी में बुलाए गए मेहमानों को खूब एंजॉय करने का मौका दिया गया। डॉग एलेक्स के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए तकरीबन 300 मेहमानों ने दावत में बने टिक्की, पकौड़ी, छोले भटूरे से लेकर चाइनीस फूड, आइसक्रीम, सॉफ्ट ड्रिंक और चटपटी चाट का जमकर लुत्फ उठाया।

तालियों की भारी गड़गड़ाहट के साथ हैप्पी बर्थडे एलेक्स के बीच 11 किलो का केक काटकर कुत्ते के जन्मदिन की खुशी मनाई गई। कुत्ते की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे मेहमानों ने गिफ्ट दिए। मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में कुत्ता मालिक की ओर से एलेक्स के नाम और फोटो वाली दीवार घड़ी, एलेक्स टी-शर्ट, 5 किलो आलू बैग, फोटो फ्रेम समेत अन्य उपहार भेंट किए गए। लकी पर्सन ऑफ डे के रूप में दिए गए उपहार में फ्रिज भेंट किया गया। लकी ड्रा में विजई रहे अनस अपने साथ वापसी में रेफ्रिजरेटर का उपहार लेकर अपने घर वापस लौटे।

Next Story
epmty
epmty
Top