दो गाड़ियों की टक्कर में नानी धेवते की मौत- 20 से अधिक श्रद्धालु घायल

दो गाड़ियों की टक्कर में नानी धेवते की मौत- 20 से अधिक श्रद्धालु घायल

सीकर। सालासर बालाजी और खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियों की आपस में हुई आमने-सामने की टक्कर में नानी के साथ उसके धेवते की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए 20 से अधिक श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 12 साल की बच्ची समेत दो लोगों की हालत चिंताजनक होना बताई जा रही है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली का रहने वाला परिवार ब्रेजा कार में सवार होकर सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहा था। उधर दूसरी तरफ कुछ श्रद्धालु बोलोरो गाड़ी में सवार होकर सीकर स्थित खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही दोनों परिवारों के श्रद्धालुओं की गाड़ियां नेछवां थाना क्षेत्र के इलाके में पहुंची उसी समय दोनों गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

दो गाड़ियों की टक्कर के दौरान हुई जोरदार आवाज और घायल हुए लोगों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी।नेछवां थाने के हेड कांस्टेबल अन्य पुलिस कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए बीस से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया।

इस हादसे में ब्रेजा गाड़ी में सवार दिल्ली के रहने वाले 64 वर्षीय रमेश कुमार की पत्नी सुमन देवी और धेवते रेयांश की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top