गदर 2 की सफलता से चिढ़े नसीरुद्दीन को नाना पाटेकर ने सुनाई खरी खरी

गदर 2 की सफलता से चिढ़े नसीरुद्दीन को नाना पाटेकर ने सुनाई खरी खरी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एवं एक्ट्रेस मनीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर 2, दा कश्मीर फाइल्स एवं दा केरल स्टोरी जैसी फिल्मों की सफलता से बुरी तरह चिढे नसरुद्दीन शाह को नाना पाटेकर ने खरी खरी सुनाते हुए अभिनेता से पूछा है कि राष्ट्रवाद का क्या मतलब है? दरअसल पिछले दिनों सफलता के नए आयाम स्थापित करने वाली हिंदी फीचर फिल्म ग़दर 2, दा कश्मीर फाइल्स तथा दा केरल स्टोरी फिल्म को लेकर बॉलीवुड के अभिनेता नसरुद्दीन शाह ने आलोचनायें कर दी थी।


इन फिल्मों को उनकी लोकप्रियता को परेशान करने वाली बात बताने के बाद अब नसीरुद्दीन शाह चारों तरफ से विवादों में घिर गए हैं। जाने माने अभिनेता नाना पाटेकर ने नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ग़दर 2 का समर्थन किया है। नाना पाटेकर ने कहा है कि क्या आपने कभी नसीरुद्दीन शाह से पूछा है कि आखिर उनके लिए राष्ट्रवाद का क्या मतलब है? मेरे हिसाब से राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाना राष्ट्रवाद है और ऐसा प्रदर्शित करना कोई बुरी बात भी नहीं है। गदर 2 जिस तरह की फिल्म है उसमें इस तरह का कंटेंट होगा हालांकि मैंने दा केरल स्टोरी फिल्म नहीं देखी है लिहाजा में उस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।

epmty
epmty
Top