बर्थडे पर कर रहा था नागिन डांस- सच में आए कोबरा ने मुश्किल में डाली जान

बर्थडे पर कर रहा था नागिन डांस- सच में आए कोबरा ने मुश्किल में डाली जान
  • whatsapp
  • Telegram

अलवर। जन्मदिन पर बीन के लहरे का गाना बजाकर नागिन डांस कर रहे बर्थडे बॉय की जिंदगी उस समय खतरे में पड़ गई जब सचमुच में निकालकर आए कोबरा सांप को हाथ में लेकर वह नृत्य के लटके झटके दिखने लगा। शायद नागराज को बर्थडे बॉय का नागिन डांस पसंद नहीं आया जिसके चलते सांप ने उसे डस लिया। आनन-फानन में अस्पताल में ले जाए गये युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे हायर सेंटर के लिए भेजा गया है।

दरअसल अलवर जनपद के बानसूर कस्बे में रहने वाले दीपक मेघवाल की बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी में आए दोस्तों एवं परिवार वालों के बीच जन्मदिन की खुशी मना रहे बर्थडे बॉय ने बीन के लहरे का गाना बजा दिया और दोस्तों के साथ नागिन डांस करने लगा। इसी दौरान मौके पर सचमुच में एक कोबरा सांप निकल आया। अन्य लोग तो कोबरा सांप को देखकर बुरी तरह से डर गए। लेकिन बर्थडे बॉय अचानक से निकलकर आए कोबरा सांप को अपने हाथ में लेकर डांस करने लगा।

परंतुु दीपक के डांस से शायद नागराज नाराज हो गए और उन्होंने दीपक को डस लिया। युवक को सांप के काटते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजन तुरंत सर्पदंश का शिकार हुए दीपक को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां से उसे राजधानी जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां वह जिंदगी अपने के लिए मौत से संघर्ष कर रहा है।

परिजनों ने बताया है कि जन्मदिन की खुशी में दीपक ने पार्टी के दौरान शराब का सेवन कर रखा था जिसके चलते उसने सांप को पकड़ लिया। हालांकि उसे मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे सांप को हाथ में पकडने से मना किया लेकिन वह अपनी धुन में मग्न ही रहा।

epmty
epmty
Top