कारों की भिड़ंत में हुई मौतों से मुजफ्फरनगर- शामली में मचा कोहराम
बिजनौर। दिन निकलते ही दो कारों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में मुजफ्फरनगर व शामली जनपद के एक-एक व्यक्ति समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। भिड़ंत में दोनों कारों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं।
जनपद के मुरादाबाद-स्योहारा मार्ग पर बुधवार की सवेरे जब लोगों की आवाजाही चल रही थी और लोग पैदल व अपने वाहनों में सवार होकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। जनपद के मुरादाबाद-स्योहारा मार्ग पर स्योहारा और सहसपुर के मध्य गांव सुल्तानपुर स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल के सामने मुरादाबाद की ओर से आ रही कार की सामने से धामपुर की तरफ से आ रही कार के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों कारों के टकराने की आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के दिल दहल उठे। हादसे में दोनों कारों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों 26 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र परमवीर सिंह निवासी किशोरी थाना जानी जनपद मेरठ और 25 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी बछुआपुर जिला सिवान (बिहार) को बाहर निकाला और गंभीरावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कारों से निकाले गये दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान 28 वर्षीय नमनपाल पुत्र विनोद निवासी गांव बंतीखेडा थाना बाबरी जिला शामली हाल निवासी रामधाम कालोनी रावली महदूद जिला हरिद्वार और 30 वर्षीय संदीप पुत्र धर्मवीर निवासी गांव तावली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। बाद में इलाज के दौरान दीपक सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह (25 वर्ष) निवासी बछुआपुर जिला सिवान ने भी दम तोड दिया। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर जब मामले की जानकारी जनपद मुजफ्फरनगर और शामली में पहुंची तो मृतकों के परिवारों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
रिपोर्ट- मौ. आरिफ बिजनौर