मुजफ्फरनगर को मिला सबसे बड़ा तमगा- सबसे प्रदूषित शहर में मारी बाजी
गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार शहरों ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ एवं मुजफ्फरनगर की वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक हालत में पहुंच गई है। पूरे देश में मुजफ्फरनगर सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर होना पाया गया है। साफ सफाई के अभियान में मुजफ्फरनगर को यह बड़ा तमगा हासिल हुआ है।
रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरी इलाकों की अबोहवा इस कदर बिगड़ने लगी है कि सांस लेना भी अब आसान नहीं रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार शहर रविवार की सवेरे वायु प्रदूषण की स्थिति के मामले में खराब हालत में पहुंच गए हैं।
सवेरे 9:00 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में मुजफ्फरनगर सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर बैठा हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत अन्य इलाकों में फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे हालातो में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण की स्थिति और अधिक खराब हो सकती है।
रविवार को क्वालिटी इंडेक्स जारी करने वाले सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप समर पर मिली जानकारी के मुताबिक सवेरे 9:00 बजे ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 265, नोएडा का एक्यूआई 208, गाजियाबाद का एक्यूआई 202, मेरठ का एक्यूआई 239 और मुजफ्फरनगर का एक्यूआई सबसे ज्यादा होना मिला है। मुजफ्फरनगर शहर का एक्यूआई 318 होना पाया गया है। हालांकि गाजियाबाद के लोनी इलाके में वायु गुणवत्ता सबसे खराब 315 दर्ज की गई है।